Confidor insecticide and Actara insecticide information in hindi
Confidor insecticide information
Bayer confidor
Confidor insecticide यह bayer cropsciences Limited द्वारा निर्मित किटनाशक है। Confidor यह एक systemic insecticide यानी की अंतराप्रवाही किटनाशक है।systemic insecticide का मतलब यह किटनाशक फसल के अंदर मौजूद कीटो का भी नाश कर देता है।Bayer Confidor insecticide यह एक बहुत ही अच्छा किटनाशक है। जिसका इस्तमाल सभी फसलों पर किया जा सकता है।Confidor insecticide की मदत
से कई तरह के किट जो फसल को बहुत हानि पहुंचाते है उनका नाश किया जाता है। Confidor यह कीटनाशक का ज्यादा इस्तमाल कपास इस फसल पर किया जाता है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कपास उगाने वाला देश है, मगर कपास पर बहुद जल्दी माहू, तेला जैसे बहुत सारे किट आ रहे इसलिए किसान कपास का उत्पानद नही ले पा रहे है। मगर Confidor insecticide ki मदत से इन सभी कीटो का नाश किया जा सकता है।
Confidore insecticide content
Bayer confidor में कीटो का नाश करने के लिऐ बहुत अच्छे केमिकल मौजूद है। मगर Confidore insecticide में मुख्य रूप से Imidacloprid 17.1% w/w SL की मौजूदगी है।Imidacloprid 17.1% यह केमिकल कीटो के नियंत्रण के लिऐ बहुत सहायता करता है।Imidacloprid 17.1% w/w SL के अलावा भी Bayer Confidore insecticide में अन्य कई घटकों की मौजूदगी है।Confidore insecticide content आगे दिए वैसे है।
• Imidacloprid a.i. 17.1%
• Ethoxylated polyarylphenol 2.5%
• Vinylpyrrolidinone acetate copolymer 1%
• propylene carbonate 20%
• Dimethyl sulfoxide Q.S
यह सभी केमिकल का इस्तमाल Confidore insecticide
बनाने के लिऐ किया गया है। यह सभी केमिकल उचित मात्रा में bayer Confidore insecticide में मौजूद है। इसकी वजहसेही Confidore insecticide का रिजल्ट बहुत अच्छा आता है। यह सभी केमिकल कीटो का नियंत्रण करने के लिऐ बहुत सहायता करते है।
Confidore insecticide uses
Imidacloprid 17.1% uses
Imidacloprid 17.1% का इस्तमाल मुख्य रूप से रस चूसने वाली कीटो का नाश करने के लिए किया जाता है।Confidore insecticide का स्प्रे करके कई तरह के कीटो का नाश होता है।Confidore insecticide में बहुत अच्छे केमिकल उपलब्ध है।Confidore insecticide की सहायता से
• कपास इस फसल पर आनेवाले माहू,तेला, चुरदा ,सफेद मक्खी इन सभी कीटो का पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिऐ Confidore insecticide यानी की Imidacloprid 17.1% का स्प्रे करना बहुत ही जरूरी है। माहू,तेला, चुरदा ,सफेद मक्खी यह सभी किट कपास की फसल को बहुत हानि पहुंचाते है। इसलिए इनमेंसे कोई भी किट कपास पर आए तो confidore insecticide का स्प्रे करना बहुत जरूरी है।
•और धान फसल पे आनेवाली भूरे पौधे के फुदके, सफेद पीठ पौधे के फुदके, हरी पत्ती के फुदके इन सभी प्रकार के कीटो का नाश confidore insecticide से किया जाता है।
Confidore insecticide dosage per liter
Confidor insecticide यह बहुत ही अच्छा केमिकल युक्त किटनाशक है। इसलिए इसकी मात्रा 15 लीटर पानी के लिऐ 10 ml इतनी है। इसका मतलब
Confidore insecticide dosege per liter का 0.66 ml आता है।
Actara 25 WG Insecticide
Syngenta Actara insecticide information
Actara insecticide यह syngenta का बहुत ही प्रभावी अंतरप्रवाही किटनाशक है। Actara insecticide यह एक अंतरप्रवाही किटनाशक है जो की जलद गति से क्रिया करता है। इसका इस्तमाल सभी प्रकार के फसलों पर किया जाता है। पर ज्यादातर धान के फसल में आने वाले बहुत तरह के कीटो का नियंत्रण करने के हेतु Actara insecticide का इस्तमाल किया जाता है।
Actara 25 WG Insecticide content
Syngenta actara में कीटो का नाश करने के लिऐ बहुत ही अच्छा content मौजूद है। Actara insecticide में Thiamethoxam 25%WG थायामेथोक्साम 25% WG broad spectrum systemic content यानी की बहुउपयोगी अंतरप्रवाही घटक मौजूद है। Actara insecticide के उत्पादन के लिऐ प्रति किलो 250 ग्राम
थायामेथोक्साम का इस्तमाल किया जाता है।
Actara insecticide uses in hindi
Thiamethoxam 25%WG uses in hindi
Thiamethoxam 25%WG यह एक बहुउपयोगी अंतरप्रवाही कीटो को नाश करने वाला घटक है।Actara insecticide का इस्तमाल कई तरह के कीटो के नाश के लिए किया जाता है।
• धान फसल में आनेवाले तना छेदक, माजू मख्खी, पत्ती मोड़क, भूरा पत्ती टिड्डा, सफेद पौधा टिड्डा, हरा पत्ती टिड्डा, चुरदा इन सभी प्रकार के कीटो का नाश करने के हेतु Actara insecticide का use Kiya जाता है।
• कपास फसल पर होने वाले माहो, तेला, चुरदा, सफेद मक्खी इन कीटो का नियंत्रण करने के लिए Actara insecticide का इस्तमाल किया जाता है।
• भिंडी फसल में आनेवाले माहो, तेला, सफेद मक्खी इन कीटो का नियंत्रण करने के लिए Actara insecticide का use किया जाता है।
• आम पर आनेवाले टिड्डो और नींबू पर आनेवाले सिल्ला कीटो के नाश के लिऐ Actara insecticide का इस्तमाल किया जाता है।
• गेंहू, सरसो, आलू इन फसलों पर आनेवाले सभी प्रकार के माहों का नियंत्रण Actara insecticide का स्प्रे कर के किया जा सकता है।
• टमाटर और बैंगन पर आनेवाले सफेद मक्खी और तेला कीटो के नाश के लिऐ Actara insecticide का इस्तमाल किया जाता है।
Actara insecticide dose per liter
Thiamethoxam 25%WG dose per liter
Actara dosege per liter
Actara insecticide यह कीटनाशक liquid यानी कि द्रव्य रूप में नहीं है। इसलिए इसका इस्तमाल करते वक्त इसे अच्छे से पानी में घोलना बहुत जरूरी होता है।Actara insecticide का dose per liter पानी के लिऐ 0.5 ग्राम है।